दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 11 जवान शहीद, नक्सलियों की सूचना पर निकले थे सर्चिंग में

0
49

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ नक्सलियों ने हमला (Dantewada Naxal Hamla) कर दिया जिससे 11 जवान शहीद होने की खबर मिली है। ये बड़ा नक्सली हमला अरनपुर का बताया जा रहा है। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

CM भूपेश ने कहा- नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। नक्सलियों को छोड़ नहीं जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here